सोशल मीडिया पर बुधवार को ट्विटर पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल (Baba Ka dhaba) हुआ. इस वक्त हर किसी की जुबां पर एक ही बात है.. ‘सोशल मीडिया की पावर. ढाबा चलाने वाले 80 साल के बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते लोग उनकी दुकान पर खाना खाने के लिए टूट पड़े. वायरल वीडियो के मुताबिक, बुजुर्ग मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं. लेकिन काम इतना मंदा चल रहा है कि बुजुर्ग कैमरे के सामने रोने लगा. उनके आंसू देखकर बहुतों का दिल पसीज गया और अब देशभर से लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद निधन
Wooohoooo! 🥳🥳🥳🥳 Twitter can do good too! 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽😻😻😻😻 #BabaKaDhaba #MalviyaNagar https://t.co/yyJNbJwGhy
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 8, 2020
आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी मदद करना चाहता है और दूसरों से भी ऐसा करने की अपील कर रहा है.
ट्विटर पर सुबह से ही #BabaKaDhaba ट्रेंड हो रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. सबसे खूबसूरत बात ये कि बहुत से लोग तो ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंच भी चुके हैं, जिसके कारण एक बार फिर इस कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. ढाबे में जब भीड़ लग गई तो उन्होंने एक बात कही जोकि लोगों के दिल को छू गई. इस वीडियो में कांता प्रसाद (बाबा का ढाबा) ने कहा कि केवल हमारा नहीं सबकी मदद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अकेला नहीं बहुत लोगों को खाने को रोटी नहीं रहने के लिए घर नहीं है.
ये भी पढ़ें:- TRP रेटिंग के हेरफेर को लेकर Republic TV समेत 3 चैनलों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा हो रही जांच
Do visit if you are in Delhi! 🙏🙏
बाबा का ढाबा
Block B, Shivalik Colony, Opposite Hanuman Mandir, Malviya Nagar, South Delhi. #SupportLocal #BabaKaDhaba https://t.co/yEfZPx3YAG— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 8, 2020
ये वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि क्रिकेटर आर अश्विन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये भी ऑफर दे डाला है कि जो लोग इन बुजुर्ग दंपति की दुकान पर जाकर खाना खाएंगे और अपनी फोटो उन्हें भेजेंगे तो वो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी.
#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. Whoever eats here, sends me pic, I shall put up a sweet message with your pics ! ♥️ #supportlocalbusiness #localvendors https://t.co/5DH73wz3SD
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020