BCCI के चीफ और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav ganguly) को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने बताया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. साथ ही डॉक्टर्स ने ये भी बताया है कि फिक्र की कोई बात नहीं है, फिलहाल उनकी हालत ठीक है. इस बात की सूचना पीटीआई ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले आए.
ये भी पढ़ें:- एक और किसान ने की आत्महत्या अपनी सुसाइड नोट में आखिरी इक्छा जाहिर की, ‘दिल्ली बॉर्डर पर हो अंतिम संस्कार’
Sourav Ganguly has undergone angioplasty. He is stable now. He will be monitored for 24 hours. He is completely conscious. There are two blockages in his heart for which he will be treated: Dr Aftab Khan, Woodlands Hospital, Kolkata. pic.twitter.com/ackcaGwJKu
— ANI (@ANI) January 2, 2021
जानकारी के मुताबिक जब सौरव गांगुली जिम में थे कि उन्हें अचानक चक्कर आया इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. ट्विटर पर उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. जब जानकारी मिली कि गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या है तो अस्पताल ने तुरंत तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया जो उनकी निगरानी कर रहा है. जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगने लगे. सौरव गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”मुझे यह जानकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का कार्डियक अरेस्ट आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनके तेजी से स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना करती हूं. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.”
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
ये भी पढ़ें:- BJP नेता Dilip Ghosh के बिगड़े बोल, कहा- हिंदुओं के अस्तित्व बचाने के लिए हथियार उठाएं युवा