अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प , जो महीनों तक कोरोनोवायरस महामारी को खारिज करते रहे अब ट्रम्प ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने और 50 वर्षीय फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने सकारात्मक परीक्षण किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव . उन्होंने लिखा, ‘आज रात मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम तुरंत अपनी क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे. हम इसका साथ मिलकर मुकाबला करेंगे.’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की काउंसलर हिक्स हाल ही में ट्रंप के साथ ओहियो में आयोजित पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.हिक्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सबका ध्यान ट्रंप की तरफ ही था.
ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव का बड़ा वादा- पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को देंगे जॉब
Tonight, @FLOTUS and I tested positive for COVID-19. We will begin our quarantine and recovery process immediately. We will get through this TOGETHER!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 2, 2020
होप हिक्स के बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने भी COVID-19 टेस्ट करवाया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आते ही वे क्वारंटाइन हो गए हैं. इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘होप हिक्स, जो बिना ब्रेक लिए इतनी मेहनत से काम कर रही थीं, वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह बहुत खराब है. फर्स्ट लेडी और मैं अपने टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान हमने क्वारंटीन शुरू कर दिया है.’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन (Joe Biden) का मास्क पहनने पर मजाक उड़ाया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
Wishing my friend @POTUS @realDonaldTrump and @FLOTUS a quick recovery and good health. https://t.co/f3AOOHLpaQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
ये भी पढ़ें:- अयोध्या के बाद अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला पहुंचा कोर्ट, शाही मस्जिद हटाने की मांग