कोरोना (Coronavirus) संकट के दौरान लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहने को मजबूर रहे है. मजेदार बात ये है कि इस दौरान कंडोम (Condom) की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई. लोगों ने रात के बजाय दिन में कंडोम की ज्यादा खरीदारी की. इस बात का खुलासा हुआ है Concierge services app Dunzo के डिलीवरी ट्रेंड्स से. Dunzo ऐप पर सर्वे के मुताबिक कंडोम (Condom) के ऑर्डर रात के मुकाबले दिन में ज्यादा दिए गए. चेन्नई में 5 गुना, जयपुर में 4 गुना और हैदराबाद में करीब 6 गुना ज्यादा लोगों ने कंडोम की खरीदारी की. वहीं मुंबई और बेंगलुरू में दिन में कंडोम के ऑर्डर में 3 गुना ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:- बच्चे की देखभाल करते हुए बनीं फ्लाइंग अफ़सर, पति की मौत के बाद सेना में जाने का संकल्प लिया
सर्वे में पता चला कि इस साल रोलिंग पेपर की खरीदारी दोगुना हो गई. इस साल बेंगलूरु में लोगों ने चेन्नई के मुकाबले 20 गुना ज्यादा रोलिंग पेपर ऑर्डर किए. इस पेपर का इस्तेमाल सिगरेट बनाने में होता है. साथ ही यह कई और कामों में भी इस्तेमाल होता है. लॉकडाउन के दौरान वेलनेस प्रोडक्टस की भी खूब ऑनलाइन खरीदारी की गई. इस दौरान लोगों ने गर्भनिरोधक गोली आईपिल (Eye Pills) के भी खूब ऑर्डर किए. वहीं प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स (Preg color card) के सबसे ज्यादा ऑर्डर जयपुर से आए. सबसे ज्यादा ऑर्डर बेंगलूरु, पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद और दिल्ली से आए. यूजर्स ने ऐप से फूड आइटम्स की भी खरीदारी की.
ये भी पढ़ें:- Gautam Gambhir की Jan Rasoi में मिल रहा भरपेट खाना एक रुपये में, खाने के लिए लोगों की भारी भीड़