कोरोना वायरस महामारी के संकट के इस दौर में जहां एक ओर भारत पूरी दुनिया की मदद करने में लगा हुआ है। किसी को दवाई चाहिए तो उसकी मदद की जा रही है। किसी के यात्री फंसे हैं तो उनकी मदद की जा रही है। वही पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान इस मुश्किल समय में भी सीमा पर लगातार सीज़फायर का उलंघन करने में पीछे नही हट रहा है। पाकिस्तान को हमारे प्रधानमंत्री उसकी करतूतों के लिए लगातार जब भी मौका मिले उसको उसकी हैसियत जरूर दिखाते हैं। हिंदुस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान को पीओके, गिलगिट-बाल्टिस्तान का मौसम बताया। हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को बताया कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) हमारा तो ही है, वहां का मौसम भी हमारा है। पीओके की घर वापसी की ओर पहला कदम बढ़ गया है। जब से हमारे मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान(gilgit baltistan) और मुजफ्फराबाद पर हक जताते हुए वहां का वेदर बुलेटिन जारी किया है।पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए है। पाकिस्तान इन दिनों बुरी तरह बौखलाया हुआ है। अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की दुहाई दे रहा है। पाकिस्तान इसलिए घबराया हुआ है क्योंकि उसे लगता है कि उसका हथियाया हुआ कश्मीर अब कब्जे से निकलने वाला है।
#eAgendaAajTak | गिलगित-बाल्टिस्तान पर बोले वीके सिंहhttps://t.co/5WRK6y3l8P
— AajTak (@aajtak) May 9, 2020
ये भी पढ़ें:- हिज्बुल का टॉप कमांडर आतंकी रियाज नायकू मारा गया, मौत के बाद अवंतीपोरा में पत्थरबाजी समर्थन में उतरे लोग
हर बार की तरह भारत मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया। लेकिन इस बार इस पूर्वानुमान की हवा बदली हुई थी। मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के मौसम संबंधी सबडिवीजन के उल्लेख में बदलाव किया। सबडिवीजन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के रूप में उल्लेखित किया। गिलगित-बाल्टिस्तान पर पिछले दिनों पाकिस्तान को त्वरित जवाब देने के बाद, भारत ने इसे पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त करने की योजना बनाई है। इस बात का खुलासा जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने एक कार्यक्रम में कही। हालाँकि, उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं बताऊँगा कि हम ये सब कब करने वाले हैं। जनरल वीके सिंह ने 9 मई को इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित ई-एजेंडा कार्यक्रम में गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा, पाकिस्तान की इमरान सरकार से अपना देश तो संभल नहीं रहा। वहाँ सेना लोगों के लिए तय कर रही है कि क्या करना है। ऐसे हालात में वहाँ रहने वाले लोग कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि दुनिया उनके साथ खड़ी हो जाए। उन्होंने कहा पूरा कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है, इसके अंदर पीओके भी आता है, भले ही वह फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में हो, लेकिन वह एक दिन हमारे पास खुद आएगा। इसके लिए हमारी योजना तैयार है। उचित समय आने पर हमारी सेना कार्रवाई कर देगी।
ये भी पढ़ें:- NavIC : भारत का अपना देसी GPS