लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला (Anjali Birla) का भारतीय प्रशासनिक सेवा में पहले ही प्रयास में चयन हुआ है. पहले ही प्रयास में सफलता हासिल होने पर सोमवार को उनके कोटा स्थित शक्तिनगर आवास पर जश्न का माहौल नजर आया. अंजली बिरला ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को दिया है, जोकि लगातार उनका मोटिवेशन किया करती थीं. वह हर वक्त मेरे साथ रहती थीं. सिविल सेवा परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में उनका पूरा सहयोग मिला. अंजलि (Anjali Birla) की इस कामयाबी के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. प्रशासनिक सेवा में जाने के बाद वह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला (Amita Birla) ने भी अपनी बेटी को मिली इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह शुरू से ही कुछ अलग करने का मन में ठान कर चल रही थी और पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा में सलेक्शन होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें:- DSP बेटी को सबके सामने इंस्पेक्टर पिता ने किया सेल्यूट, जिसने देखा हो गया भावुक
अंजलि बिरला (Anjali Birla) की प्राथमिक शिक्क्षा कोटा में हुई. यहां के सोफिया गर्ल्स स्कूल में अंजलि ने 12वीं पास की. बाद में दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आईएएस की परीक्षा दी हैं. अंजलि (Anjali Birla) की बड़ी बहन आकांक्षा बिरला ने भी छोटी बहन को मिली कामयाबी पर खुशी का इजहार किया. वहीं शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी ट्वीट कर अंजिल बिरला को उनकी कामयाबी पर बधाई दीं. अंजली के मुताबिक उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला (Anjali Birla) भारतीय प्रशासनिक सेवा में सिलेक्शन होने के बाद अब महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि अभी ट्रेनिंग सेशन के बाद पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है. वहीं, जो भी टास्क मौजूदा दौर में मिलेगा उसको पूरी शिद्दत के साथ निभाने की भरपूर कोशिश करेंगी.
Anjali Birla – Speaker Hon. @ombirlakota Ji’s daughter has qualified the Civil Services – I.A.S. Examination. Heartiest Congratulations.
Extremely Proud of our daughters 👍 pic.twitter.com/2qVLk0anrE
— Supriya Sule (@supriya_sule) January 4, 2021
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को अलग करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत : ICMR