सोनू सूद प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए लगातार चर्चा में हैं। कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से जहां कामकाज ठप है, तो वहीं लॉकडाउन से मजदूरों का बुरा हाल हो गया है। वहीं, प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने गांव में वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, सरकार भी मजदूरों की सहायता कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपने घरों का रास्ता पैदल तय करने को मजबूर हैं। कोरोना संकट में सोनू सूद किसी मसीहा की तरह ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं, और उन्हें घर भेजने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। सोनू सूद ट्विटर के जरिए घर जानें वाले मजदूरों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें घर सकुशल पहुंचाने का वादा कर रहे हैं। बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद अपने व्यवहार की वजह से प्रवासी मजदूरों और कामगारों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। उन्होंने प्रवासियों को अपने गांवों और राज्यों तक भेजने की हर मुकम्मल मदद की कोशिश की है।
Wish u a happy journey bhai ❣️ बोला था ना कल माँ के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुँच कर सबको सलाम कहना। https://t.co/eGhdAXYtlW
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
ये भी पढ़ें:- भारत में Covid-19 के नये मामले बढ़े लेकिन साथ ही रिकवरी रेट में उछाल देखने के लिए रहें तैयार
वो कभी लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना-राशन पहुंचाते दिख रहे हैं तो कभी प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। हाल ही में उनसे मदद पाकर प्रवासी मजदूरों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा है। हाल ही में एक शख्स सोनू सूद से ट्वीट करके मदद मांगी थी और एक्टर ने भी उसे घर छुड़वाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया। बस में बैठने के बाद शख्स ने सोनू को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके हैं, आप बेफिक्र रहिए। मैं आपको अपडेट करता रहूंगा, लव भैया।” सोनू सूद ने शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हैप्पी जर्नी भाई, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुंच कर सबको सलाम कहना।” आपको बता दें सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा, कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने होटल भी खोल दिए थे और 45 हजार लोगों को हर रोज खाना भी खिला रहे थे। इस संकट की घड़ी में सोनू सूद जिस तरह से मसीहा बनकर आगे आए हैं, वो वाकई में काबिले तारीफ है।
ये भी पढ़ें:- सोनू सूद सरकार से अच्छा काम कर रहे हैं, लगातार लोगो की मदद कर रहे है