हाल ही में खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे हैं, उन्हें चीन के झोंग शानशान ने पछाड़ दिया है. लेकिन अब फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेर की सूची के मुताबिक एक बार फिर से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एशिया के सबसे रईस शख्स (richest aisan) का खिताब हासिल कर लिया है. दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब दो दिन पहले चीन के जुंग शानशान ने छिन लिया था. लेकिन अब फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेर की सूची के मुताबिक एक बार फिर से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एशिया के सबसे रईस शख्स (richest aisan) का खिताब हासिल कर लिया है. फोर्ब्स की दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो चुके मुकेश अंबानी फिर से ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, चीन के झोंग शानशान लुढ़क कर 14वें स्थान पर जा पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:-COVID-19 से जंग में भारत को बड़ी कामयाबी, Bharat Biotech की Covaxin को भी इमरजेंसी यूज के लिए मिला अप्रूवल
फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है. जाते-जाते साल 2020 मुकेश अंबानी को दूसरा झटका दे गया था. पहले दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब भी हाथ से निकला गया था, लेकिन नए साल में अंबानी को अब दोनों खोई हुई चीजें वापस मिल गई हैं.
ये भी पढ़ें:- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती