TRP रेटिंग स्कैम मामले में रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह को ये कार्रवाई की है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक चैनल के टीआरपी घोटाले का पर्दाफाश किया था. बैरोमीटर बदलकर TRP संख्या बढ़ाई जा रही थी. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 6 अक्टूबर को प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी और हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी. मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में नवबंर में यहां की एक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें:- Love Jihad Ordinance : नाम छिपाकर शादी करने पर मिलेगी 10 साल की सजा, योगी सरकार ने ‘लव जिहाद’ कानून पर लगाई मुहर
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक चैनल के टीआरपी घोटाले का दावा किया था. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूछताछ की गई थी, जिसमें पता चला था कि आरोपी लोगों को रिपब्लिक चैनल का भुगतान करके उनका चैनल देखने के लिए मजबूर कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक इस रैकेट को BARC और हंसा के पूर्व कर्मचारियों ने अंजाम दिया था. आरोप के मुताबिक इसमें केवल मराठी, बॉक्स सिनेमा और रिपब्लिक टीवी चैनलों को गलत तरीके से बढ़ी हुई टीआरपी का लाभ मिला. पुलिस की अपराध आसूचना इकाई (सीआईयू) कथित टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) घोटाले की जांच कर रही है. अपराध शाखा इससे पहले इस मामले में रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:- J&K: 25 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में बड़ा खुलासा, महबूबा मुफ्ती-फारुक अब्दुल्ला के कई साथियों सहित कई बड़े नाम शामिल