देशभर में Coronavirus के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 17 फरवरी, 2020 से होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया था। फ़िलहाल Coronavirus के मामले में तेजी से बढ़ोतरी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाना पड़ा है। ऐसे में UPSC ने कोरोना वायरस महामारी फैलने से पैदा हुई स्थितियों की समीक्षा और भर्ती परीक्षाओं, इंटरव्यू, नोटिफिकेशन्स के नए शेड्यूल पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को बैठक की है,जिसमें परीक्षा संबंधित कई फैसले लिए गए हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को घोषणा की कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद, शेष सिविल सेवा-2019 interview के लिए नए सिरे से निर्णय 3 मई, 2020 के बाद परीस्थितियों को देखने के बाद लिया जायेगा।
सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए interview 17 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले थे, लेकिन Coronavirus के कारण आयोग को interview स्थगित करना पड़ा। साल 2019 में UPSC मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवारों सफल हुए थे, जो अब interview में शामिल होंगे। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष interview को लेकर कहा कि 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने के बाद इनकी नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 31 मई को प्रस्तावित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर भी बयान जारी किया है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा और जियोलॉजिस्ट सेवा मुख्य परीक्षाओं के लिए तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी है। अगर मौजूदा स्थितियों के कारण इन्हें री-शेड्यूल किया जाता है तो इसकी सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर दे दी जाएगी। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी। आयोग ने कहा है कि परीक्षाओं, इंटरव्यू समेत अन्य सभी फैसले वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखे जा सकेंगे।